वरिष्ठ नागरिक नारायणदास थदानी दम्पती का अभिनंदन किया
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधु ज्योति सेवा समिति के संरक्षक वरिष्ठ नागरिक नारायण दास थदानी ने सिंधु ज्योति सेवा समिति द्वारा सम्मानित किए जाने के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिको का सम्मान करना भारतीय सभयता एंव संस्कृति कि प्रमुख पहचान है। नारायण दास थदानी ने कहा की सिंधु ज्योति सेवा समिति वरिष्ठ नागरिको को सम्मानित करके सराहनीय कदम उठा रही है । सिंधु ज्योति सेवा समिति की प्रचार कमेटी के सयोंजक ने बताया कि इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष मंघाराम भिरयानी के नेतृत्व मे नारायणदास दम्पति का माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर और साहित्य प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। मंघाराम भिरयानी भगत ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि सम्सत परिवारो को अपने अपने परिवारो मे रामायण और महाभारत को रख कर उनका अध्यन करते हुए परिवार के सदस्यों को अच्छे संस्कारो कि सिख दी जानी चाहिए । इस अवसर पर सिंधु ज्योति सेवा समिति के महासचिव जयकिशन वतवानी , प्रचार सचिव रमेश लालवानी, मोहित लालवानी तथा अन्य ने वरिष्ठ नागरिक नारायण्दास थदानी दम्पति का अभिनंदन किया । रमेश लालवानी ने अभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ