अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए जैन सोशल ग्रुप मेन के सानिध्य में सन्मती परिषद, श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, जैन युवा फैडरेशन ने संयुक्त रूप से एक शोक सभा और कैंडल मार्च का आयोजन बजरंग सर्किल स्थित शहीद स्मारक पर शांतिपूर्ण ढंग से किया गया।
क्लब अध्यक्ष शैलेंद्र बडजात्या ने बताया कि उक्त घटना को लेकर ग्रुप के सभी सदस्यों में काफी आक्रोश है। क्लब सचिव राजेश बोहरा के अनुसार शोकसभा का आयोजन आतंकी घटनाओं के विरुद्ध सभी धर्म के एकजुट होने का संदेश देने के लिए किया गया। कार्यक्रम का संचालन आर के बोहरा ने किया। सपना पाटनी, मनोज मंडोसिया, संजय सोनी, सुरेश गदिया, राजेश सोनी ने कैंडल मार्च और व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने देशभक्ति के नारे लगाकर माहौल को गर्म जोशी से भर दिया।
कार्यक्रम में अशोक गदिया, प्रमोद सोगानी, मनोज अजमेरा, आशीष बोहरा, सुभाष बडजात्या, अमित वेद, अनिल जैन, विनय बाकलीवाल आदि सदस्यों का सहयोग रहा ।
0 टिप्पणियाँ