अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जवाहरलाल नेहरू मेडीकल कॉलेज के औषधि भंडार का शिलान्यास राजकीय महिला चिकित्सालय परिसर लोहागल रोड अजमेर पर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के कर कमलों के द्वारा किया गया एवं शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया गया।
इस मंगल अवसर पर विशेष अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी विशिष्ठ अतिथि अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल की गरिमामय उपस्थिती रही जिससे कार्यक्रम पुष्प-पल्लवित हुआ।
यह औषधि भंडार राजकीय महिला चिकित्सालय परिसर में ही बनकर तैयार होगा। इसकी लागत 3.31 करोड रूपये होगी। इसके कुछ ही दूरी पर एक जिला औषधि भंडार पूर्व में ही संचालित है। इस औषधि भंडार के निर्माण से और अधिक दवाईयों का भंडारण किया जा सकेगा। इससे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय सहित समस्त अन्य राजकीय चिकित्सालयों में दवा की आपूर्ति और अधिक सुगमता से होगी एवं लाखों मरीज लाभान्वित होंगे।
वासुदेव देवनानी के मार्गदर्शन में जेएलएन आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चिकित्सालय तथा इससे संबद्ध सेवाओं एवं सुविधाओं का रथ निरन्तर उन्नती की ओर अग्रसर है। इसका प्रत्यक्ष लाभ मरीजों को प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, पार्षद भारती श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक मेडीकल कॉलेज डॉ. अनिल सांवरिया, चिकित्सा अधीक्षक जेएलएन चिकित्सालय डॉ. अरविन्द खरे, चिकित्सा अधीक्षक, राजकीय महिला चिकित्सालय डॉ. पूर्णिमा पचोरी, अतिरिक्त प्रधानाचार्य, डॉ. श्याम भूतडा, डॉ. गीता पचोरी तथा अन्य विभागाध्यक्ष, उप अधीक्षक डॉ. अमित यादव, संयुक्त निदेशक श्री एस. एस. लोढा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ