Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक, स्वामित्व योजना में गति बढ़ाने के दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक, स्वामित्व योजना में गति बढ़ाने के दिए निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर लोक बन्धु ने स्वामित्व योजना के कार्यों में गति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीणों को उनकी आवासीय भूमि का स्वामित्व प्रदान करने के लिए है। स्वामित्व योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रोपर्टी पार्सल के पट्टों का वितरण सुनिश्चित किया जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर इन पट्टों के वितरण की गति बढ़ाए। पीसांगन एवं अजमेर ग्रामीण पंचायत समितियों को गति बढ़ाने की विशेष आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के लिए पूर्व में किए गए ड्रॉन सर्वे से बने पट्टों में विसंगति पाए जाने पर उसका समुचित समाधान करें। आवश्यकता होने पर संस्थान स्तर से सम्पर्क कर त्रृटि रहित पट्टे जारी करवाने का प्रयास किया जाए।

उन्होंने कहा कि सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कोष तथा मगरा योजना के माध्यम से स्वीकृत विकास कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। इन योजनाओं के अप्रारम्भ कार्यों को तत्काल प्रारंभ करवाए। साथ ही प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण कराने के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। इसी प्रकार विकास कार्यों से सम्बन्धित स्वीकृतियां भी शीघ्रता से जारी हो।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सम्बन्ध में पात्र व्यक्तियों को जागरूक कर आवेदन करवाए जाएं। पूर्व में स्वीकृत कार्यों को समय-समय पर सत्यापित करने से आगामी किश्तें समय पर जारी हो पाएगी। अब तक प्रारम्भ नहीं हुए विकास कार्यों की स्वीकृतियों को निरस्त कराने के लिए कार्यवाही की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत जिले में पौधारोपण किया जा रहा है। जिले में लक्ष्य से अधिक पौधारोपण करने का सराहनीय कार्य किया है। सरकार द्वारा नरेगा योजना के लिए 50 करोड़ से अधिक की राशि जारी की है। इसका भुगतान सम्बन्धित को तत्काल करवाने की कार्यवाही करें। ओपन जिम तथा अटल ज्ञान केन्द्र के कार्यों को भी समय पर पूर्ण कराएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ