Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन प्रशिक्षण आयोजित

जिला स्तरीय जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन प्रशिक्षण आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिले में वर्ष 2025-26 में जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन के संशोधित प्रावधानों के सम्बन्ध में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन) एवं संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें जीवनांक प्रभारी रोबिन द्वारा पंजीकरण की जानकारी प्रदान की गई। भिनाय के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्र सिंह के द्वारा मृत्यु के चिकित्सीय प्रमाण पत्र जारी किए जाने वाले प्रपत्र 4 की पूर्व जानकारी दी गई। जन्म मृत्यु एवं विवाह के पंजीकरण के प्रपत्रों के सभी कॉलमों की सूचना भरने एवं समय पर पंजीकरण करने के निर्देश दिए।

संयुक्त निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी यज्ञेश मिश्रा द्वारा जन्म मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्रों की महत्वता पर जानकारी प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सांख्यिकी अधिकारी शैलचन्द्र व्यास एवं सुखपाल चौधरी (एनएचएम) द्वारा पीसीटीएस पोर्टल से जन्म प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यशाला में नगर निगम के रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) एवं राजकीय चिकित्सालयों जनाना, जेएलएन, सेटेलाईट के उप रजिस्ट्रार एवं निजी अस्पतालों के अधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ