Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला आईटीआई में किया गया पौधारोपण

महिला आईटीआई में किया गया पौधारोपण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
माखुपुरा स्थित राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को सघन वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में संभाग के संयुक्त निदेशक श्याम बाबू माथुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा ने वृहद वृक्षारोपण किया। संस्थान प्रभारी एवं सहायक निदेशक शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि इस मानसून में संस्थान में अलग-अलग प्रजाति के 50 छायादार वृक्षों का रोपण किया गया है। वहीं संस्थान में समय-समय पर वृक्षारोपण किया जाता रहा है। नतीजन इस संस्थान में हरियाली का विद्यमान है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में समूह अनुदेशक रविंद्र सिंह रावत, अनुदेशक भावना सिंगोदिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री सुरेश चंद रेगर एवं हेमंत बाकोलिया, कनिष्ठ सहायक प्रमोद कँवर, ऑपरेटर ओमप्रकाश कितरिया एवं अन्य कार्मिक चन्दर लाल, प्रेम तथा लक्ष्मण सिंह ने सहयोग प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ