उदयपुर (अजमेर मुस्कान)। लायन्स क्लब उदयपुर एलिट का पदस्थापना समारोह लायंस भवन देवाली उदयपुर में सम्पन्न हुआ । पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल लायन अनिल नाहर ने वर्ष 2025-26 हेतु मनोनीत अध्यक्ष लायन नरेश नागदा, सचिव लायन शरद जेन, एवं कोषाध्यक्ष लायन अरविन्द जेन सहित संपूर्ण नवीन कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला कर कर्त्तव एवं अधिकारों की जानकारी दी । डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता जीएटी एरिया वाइस लीडर पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन कुलभूषण मित्तल ने सकारात्मक सोच, संस्कार एवं लॉयनवाद की महत्त्वता पर विचार व्यक्त किये । मुख्य अतिथि ने नई कार्यकारणी को बधाई दी व सुंदर कलश ओर श्रीनाथ जी तस्वीर भेंट किए l अध्यक्ष लायन ज्योतिप्रकाश कुमावत ने निवर्तमान पदाधिकारियों एवं अपने कार्यकाल में सहयोग करने वाले क्लब सदस्यों को सम्मानित किया ।
पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन लॉयन अरविंद चतुर, जीलटी कॉर्डिनेटर लॉयन मंजुला जेन, लॉयन राजेश शर्मा, लॉयन उपेंद्र जेन सहित लायन पदाधिकारियों ने कार्यक्रम मे उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई l कार्यक्रम के सूत्रधार लॉयन उमेश मेनारिया व लायन डॉ प्रियंका जैन थे l
इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लॉयन अंजुला अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन वंदना शुक्ला चार्टर सदस्य, क्लब के सभी साथी, उदयपुर के अन्य क्लबों के पदाधिकारी एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के सभासद उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ