अजमेर (अजमेर मुस्कान) । विप्र सेना द्वारा एक भव्य “प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन सूचना केन्द्र सभागार में किया गया।
जिला युवा अध्यक्ष हिमांशु वैष्णव ने बताया की इस गरिमामयी कार्यक्रम में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। साथ ही समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं पूर्व सेना अधिकारियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं मध्यप्रदेश विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष पं. रोहित जी नागर (कामखेड़ा सरकार) की उपस्थिति ने समारोह को और अधिक गौरवमयी बना दिया।
इस अवसर पर विप्र सेना के वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी सशक्त उपस्थिति में रहे, जिनमें प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक मुद्गल, जिलाध्यक्ष गुंजन शर्मा, जिला संयोजक लोकेश मिश्रा, महिला अध्यक्ष रमा मिश्रा, महिला जिला संयोजक वनीता जैमन सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य ना केवल प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित करना था, बल्कि समाज के उन नायकों का भी सम्मान करना था जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा से विप्र समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं।
जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने कहा कि ऎसे आयोजनों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है और समाज में एकता, गौरव एवं सम्मान की भावना और मजबूत होती है।
कार्यक्रम का समापन समाज के उज्ज्वल भविष्य के संकल्प के साथ किया गया।
0 टिप्पणियाँ