लायंस का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर के तत्वावधान में इस वर्ष के नियुक्त अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम ज्ञान ज्योति का आयोजन वैशालीनगर स्थित लायंस भवन के सभागार में आओ खुशियां बांटे के तहत आयोजित किया गया ।
डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांत 3233 ई 2 के संभाग प्रथम के संभागीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन सत्र शुरू हुआ । लायन कृष्णा गर्ग ने ध्वज वंदना की । स्वागत उद्बोधन लायन अशोक जैन ने दिया । प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं अनिवार्यता पर लायन रमेश तापड़िया ने विचार रखे । मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे ने प्रतिभागियों को उपयोगी टिप्स देते हुए कहा कि प्रशिक्षण से कार्य करने की क्षमता बढ़ती है, साथ ही अनुभव के साथ कार्य कर सकते है । प्रथम सत्र में फैकल्टी के रूप में पूर्व प्रांतपाल प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी ने संगठन के बारे में जानकारी दी । पूर्व प्रांतपाल लायन अरविंद शर्मा ने न्यू मेंबर ओरियंटेशन एवं लायन दिलीप तोषनीवाल ने समय प्रबंधन एवं टीम भावना से कार्य करने के बारे में बताया । साथ ही क्लब पदाधिकारियों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य का बोध कराया । तृतीय समापन सत्र में प्रतिभागियों को माई एलसीआई एवं डिस्ट्रिक ऐप पर रिपोर्टिंग करने की जानकारी दी गई । प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने सभी पीएसटी को डिस्ट्रिक पिन लगाकर सम्मानित किया । आभार क्लब सचिव लायन मनीष शर्मा ने व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, प्रांतीय सचिव लायन अशोक जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल, लायन रूपेश राठी, लायन चरणप्रकाश, लायन सुनील शर्मा, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन अनिल आसनानी, लायन मुकेश कर्णावट, लायन राजेंद्र ठाडा, लायन अशोक शर्मा, लायन आभा गांधी, लायन अशोक बंसल , लायन रमाकांत काबरा सहित लायंस पदाधिकारी एवं विभिन्न क्लब्स के पदाधिकारी भी मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ