Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रीराम-जानकी विवाह पंचमी धूमधाम से मनाई

श्रीराम-जानकी विवाह पंचमी धूमधाम से मनाई

जोधपुर (अजमेर मुस्कान)।
सूरज नगर के ईश्वर प्रेम आश्रम में स्थित राम दरबार में श्रीराम जानकी पंचमी हर्ष उल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर विवाह गीत भजन कीर्तन किए गए। विभिन्न प्रकार के मांगलिक गीत प्रस्तुत किए गए और राम सीता का संयोग मिलन हुआ।

सेवादार डॉक्टर रेणु परिहार ने बताया कि पूरा आश्रम राम सीता की भक्ति में डूब गया। कार्यक्रम में साध्वी नित्य मुक्ता ने भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पंडित महेंद्र व्यास के सान्निध्य में विवाह की रस्म अदायगी की गई। राम सिया की झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. इस मौके पर दीपदान किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ