Ticker

6/recent/ticker-posts

मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष देवनानी सोमवार को अजमेर में

मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष देवनानी सोमवार को अजमेर में

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी सोमवार को अजमेर दौरे पर रहेंगे। देवनानी सोमवार सुबह 11 बजे छतरी योजना सामुदायिक भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शहरी क्षेत्र अभियान का आगाज करेंगे। विकसित भारत संकल्प अभियान के जरिए हर विभाग को आमजन के साथ जोड़ने और हर एक को घर, अनाज, रसोई गैस, दवाई, लोन, पढ़ाई, शौचालय आदि का हक दिलवाना है। यात्रा के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं से अब तक वंचित लोगो को इससे जोड़कर उनका पंजीकरण भी करवाया जा रहा है। यात्रा शहरी क्षेत्र में 18 से 28 दिसंबर तक आयोजित होगी और हर वार्ड में कैंप आयोजित किए जाएंगे।

मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी सोमवार 18 दिसंबर को एक दिवसीय अजमेर दौरे के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। देवनानी सोमवार दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकर विभिन्न विकास योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ