अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का 7 वा वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन ज्योतिर्मय शनिवार को मांगरोप रोड स्थित होटल ग्लोरिया इन भीलवाड़ा के सभागार में प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । एडिशनल डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय स्लोगन नया सवेरा नई उम्मीद की राह पर चलते हुए इस अधिवेशन में संभाग 7 के सभी क्लब्स ने अपने अपने बैनर प्रांतपाल को प्रस्तुत किए । इस अवसर पर पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, उपप्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन रामकिशोर गर्ग उपस्थित थे । बेटी बचाओ की प्रांतीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि अधिवेशन में संभाग 7 की थीम बेटी बचाओ पर आधारित थी । बेनर प्रस्तुति के दौरान सभी के हाथो में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश लिखी तख्तियां हाथो में थी । इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर, वेस्ट, आस्था, पृथ्वीराज, प्रीमियम, शौर्य सहित अन्य क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे । पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल, उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला, लायन राजकुमारी पांडे, लायन पी के शर्मा, लायन अनिल छाजेड़, लायन सुनिल शर्मा, लायन वीणा उप्पल, लायन अजय गोयल, लायन हरीश गर्ग, लायन संजय शर्मा, लायन भागू इसरानी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ