जोधपुर (अजमेर मुस्कान)। संत शिरोमणि नामदेव महाराज का 78 वां वार्षिक उत्सव मेले के रूप में कामदा एकादशी 19 अप्रेल को भक्ति, श्रद्धा और उमंग से मनाया जाएगा। संत नामदेव ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी तथा सचिव महेश खेतानी ने बताया कि आयोजन मे सुभह दस बजे शास्त्री नगर सिंधी कॉलोनी स्थित श्रीनाथ संत नामदेव मंदिर मे संतो, ब्राह्मणों, अतिथियों द्वारा सुबह दस बजे ध्वजारोहंण किया जाएगा । हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी कई समाज सेवकों को सम्मानित किया जाएगा। महेश खेतानी ने बताया कि मंघाराम खेतानी कॉमलेक्स मे भी कई आयोजन होंगे।
समाजसेवी होंगे सम्मानित
सिंधी भाषा का प्रचार प्रसार करने वाले एवं विभिन्न पंचयतोँ संस्थाओं से जुड़े अशोक मूलचंदानी को सिंधु समाज रत्न पुरुस्कार से नवाज़ा जायेगा। इसी क्रम में दीपक मोरदानी को संत नामदेव रत्न, भूमि कृपलानी, रमेश जान्यानी को निस्वार्थ रत्न एवं सोनू जेठानी, कोमल सतवानी को सेवा सम्मान से सम्मान्नित किया जाएगा । इस अवसर शाम को भगवती मंडली द्वारा सत्संग होगा। रात्रि को कानपुर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या होगी । रात को महा आरती होगी ।
0 टिप्पणियाँ