अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के वर्ष 2025-26 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह गुरुवार को शाम 7:15 बजे वैशालीनगर स्थित लायंस भवन के सभागार में आयोजित किया जाएगा ।
डिस्ट्रिक्ट मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुए प्रांतीय अधिवेशन में लायन रामकिशोर गर्ग, अजमेर को प्रांतपाल, लायन निशांत जैन, भीलवाड़ा को उपप्रांतपाल प्रथम, लायन सी पी विजयवर्गीय, कोटा को उपप्रांतपाल द्वितीय के लिए निर्वाचित घोषित किए गए थे । उनका अभिनंदन एवं स्वागत किया जाएगा । लायंस क्लब अजमेर के तत्वावधान में आयोजित होने वाले समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन भागू ईसरानी करेंगे ।
इस अवसर पर पूर्व प्रांतपाल गण, संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, विभिन्न क्लब के पदाधिकारी एवं लायन सदस्य मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम संयोजक लायन अशोक पंसारी को बनाया गया है ।
0 टिप्पणियाँ