अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजकीय उमावि सिंधी दिल्ली गेट में ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूप दास व श्री राम विश्व राम के महंत अर्जुन दास के कर कमलों से जल मंदिर का उद्घाटन किया गया।
व्याख्याता घनश्याम ठारवानी भगत ने बताया कि भामाशाह वर्षा बदलानी व जितेंद्र बदलानी के सहयोग से सिंधी युवा संगठन की प्रेरणा से आखातीज के पावन दिवस पर विद्यालय को 40 लीटर ठंडे पानी की मशीन व वॉटर प्यूरीफायड दान किया गया।
इस अवसर पर महंत स्वरूप दास ने आशीर्वचन देते हुए बताया कि जल दान महादान होता है, केवल इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि सभी जीव जंतुओं के लिए भी गर्मियों के दिनों में जल का दान किया जाना पुण्य का काम है।
इस अवसर पर सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष गौरव मीरवानी, कुमार लालवानी, राजा सोनी, हीरु सतलानी, महेश मनवानी, बंटी आलवानी, विजय हंसराजानी, जगदीश बच्चानी, हरीश बचानी आदि सभी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ