Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल व स्वच्छता जैसे बुनियादी क्षेत्रों में विकास कार्य जारी रहेंगे : देवनानी

शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल व स्वच्छता जैसे बुनियादी क्षेत्रों में विकास कार्य जारी रहेंगे : देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विकास कार्यों का किया शुभारंभ

राजकीय बालिका विद्यालय में 40.92 लाख रूपए की लागत से बनेंगे 3 नए कक्ष

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में राजकीय बालिका विद्यालय काजीपुरा में 40.92 लाख रूपए की लागत से बनने वाले तीन नए कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को काजीपुरा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन नवीन कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। राजस्थान सरकार के बजट वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत यह कक्षा कक्ष 40.92 लाख रूपऎ की लागत से बनाए जाएंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र की छात्राओं के लिए शिक्षा का एक सशक्त केंद्र है और यहां अवसंरचना की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। कक्षा कक्षों के निर्माण से विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को बेहतर शिक्षण वातावरण मिलेगा और बैठने एवं अध्ययन के लिए सुविधाओं में विस्तार होगा। यह निर्माण कार्य राज्य सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की भावना के अनुरूप छात्राओं को समान और सशक्त शिक्षा का अवसर प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा को प्राथमिकता देने और विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की नीति का हिस्सा है। इससे विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे सतत रूप से प्रयासरत हैं और जनता से प्राप्त समर्थन ही उनके कार्यों की प्रेरणा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल व स्वच्छता जैसे बुनियादी क्षेत्रों में विकास कार्य जारी रहेंगे।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ