किशनगढ़ (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल और पूर्व निदेशक लायन वी के लाडिया का किशनगढ़ एयरपोर्ट पर आगमन पर लायंस क्लब के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि रविवार को अजमेर में होने वाले प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतीय अधिवेशन के लिए आ रहे पूर्व अध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल एवं पूर्व निदेशक लायन वी के लाडिया का फूल मालाओं और ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया गया । लायंस क्लब किशनगढ़ के अध्यक्ष लायन अमित अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर क्लब सदस्यों के साथ साथ प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी, किशनगढ़ क्लब के अध्यक्ष लायन अमित अग्रवाल, सचिव लायन रमाकांत काबरा, लायन मुकेश गोयल, लायन रोहित मेहता, लायन पदम जैन, कुचामन सिटी स्टार अध्यक्ष लायन कमल किशोर मंत्री, मंगलाना से पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कैलाश मूंदड़ा सहित अन्य ने उनका स्वागत किया। अतिथियों को जानकारी दी गई कि लायंस क्लब किशनगढ़ के सदस्य सामाजिक कार्यों और सेवा गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। साथ ही सेवा कार्यों से अवगत कराया गया, जिसे अतिथियों ने काफी सराहा ।
0 टिप्पणियाँ