Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने स्वच्छता शपथ दिलाई

मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने स्वच्छता शपथ दिलाई

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के उपलक्ष में  रेल प्रशासन द्वारा 1 से 15 अगस्त तक एक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ।


अजमेर मंडल पर इस अभियान का शुभारंभ 1 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा द्वारा मंडल  कार्यालय के परिसर में कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलवाकर किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने सभी रेल कर्मियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और श्रमदान करने के साथ  स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम में  अपर मंडल रेल प्रबंधक विकास बूरा सहित मंडल  के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस स्वच्छता अभियान में  प्लेटफार्मों और रेलवे स्टेशनों के अंदर व उनकी सीमा से आगे स्वच्छता सुनिश्चित करने और रेल पटरियों तथा उसके आसपास से कचरा हटाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा भी स्वच्छता संबंधित अन्य कई गतिविधियां की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ