अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सिन्धी युवा संगठन द्वारा मंगलवार की सुबह प्रसिद्ध शक्ति पीठ चामुंडा माता मंदिर में वानरों के लिए रोटियां, चने और टमाटर की सेवा की गई। यह सेवा संयोजक भरत आलवानी, सचिव राजा सेवकराम सोनी, कुमार लालवानी और हीरालाल सत्वानी के सहयोग से संपन्न हुई। इस मौके पर सिन्धी युवा संगठन के सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ