Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर उत्तर विधानसभा के विद्यालयों के लिए 43.44 लाख की मरम्मत राशि स्वीकृत

अजमेर उत्तर विधानसभा के विद्यालयों के लिए 43.44 लाख की मरम्मत राशि स्वीकृत

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी के प्रयासों को मिली सफलता

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रयासों से विभिन्न विद्यालयों की मरम्मत के लिए 43.44 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इससे क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था सशक्त एवं सुरक्षित होगी। इस निर्णय से छात्रों की शैक्षणिक सुविधा के साथ-साथ विद्यालय परिसरों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित होगा।

इनमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर के लिए 12.44 लाख, सावित्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए 13 लाख, मंगलचंद संकलेचा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरशाह अली के लिए 18 लाख की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इन विद्यालयों में कक्षा-कक्षों की छतों, शौचालयों, चारदीवारी, फर्श, दरवाजों एवं खिड़कियों सहित अन्य आवश्यक संरचनात्मक मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे। छात्र-छात्राओं को सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण प्राप्त हो सकेगा।

इन विद्यालयों के अतिरिक्त संपूर्ण अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मरम्मत योग्य विद्यालयों की सूची तैयार कर ली गई है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आवश्यकतानुसार प्रस्ताव भिजवाएं ताकि शेष विद्यालयों में भी शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारंभ हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ