अजमेर (अजमेर मुस्कान)। कालीभाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजनान्तर्गत विद्यालयों में ड्रॉप आउट हो चुकी बालिकाओं तथा किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रोत्साहित करवाकर उन्हें राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा से जोड़ने का प्रावधान है, ताकि उनका क्षमतावर्धन हो सके तथा उन्हें आजीविका के बेहतर अवसर उपलब्ध हो।
महिला अधिकारिता उप निदेशक मेघा रतन ने बताया कि राज्य सरकार एवं महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा यह योजना संचालित की जा रही है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर द्वारा सत्र 2025-2026 में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा पंजीयन कार्यक्रम जारी किया गया है। पंजीयन कार्यक्रम एक जुलाई से प्रारंभ किया गया। इसकी अन्तिम तिथि 31 जुलाई विलम्ब शुल्क सहित है।
उन्होंने बताया कि स्ट्रीम एक में प्रवेश एवं पंजीयन के कम में एक जुलाई से 31 अगस्त तक बिना विलम्ब शुल्क तथा एक सितम्बर से 30 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक अवधिवार विलम्ब शुल्क निर्धारित है। चिह्नित बालिकाओं एवं महिलाओं को निःशुल्क माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए शिक्षा सेतु योजना की जानकारी देकर उन्हे ई-मित्र अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से राजस्थान स्टेट ओपल स्कूल जयपुर के पोर्टल पर पंजीकरण कराया जा सकता है। राजस्थान स्टेट ओपल स्कूल जयपुर के संदर्भ केन्द्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी https://rsosadmission.rajasthan.gov.in/rsos/aicentres पर उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ