अजमेर (अजमेर मुस्कान)। उच्च माध्यमिक प्रायोगिक पूरक परीक्षा 31 जुलाई से अजमेर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। पूरक परीक्षार्थियों की सूचना एवं प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए गए हैं।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड की उच्च माध्यमिक प्रायोगिक पूरक परीक्षाएं 31 जुलाई से 3 अगस्त तक अजमेर स्थित परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 8 बजे से आयोजित की जाएगी। बोर्ड पूरक प्रायोगिक परीक्षा-2025 का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम एवं प्रवेश पत्र परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध है। बोर्ड के वेबसाईट पर संबंधित लिंक पर जाकर मुख्य परीक्षा 2025 का नामांक अथवा नाम व जिला दर्ज कर पूरक प्रायोगिक परीक्षा नामांक, परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा केन्द्र की सूचना ज्ञात कर सकते है। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करें एवं संबंधित निर्देशों का पालन करे। परीक्षा संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। अन्य कोई जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2623776 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ