Ticker

6/recent/ticker-posts

अंगदान जागरूकता के लिए जिले में हरी रोशनी से जगमगाया कलेक्ट्रेट

अंगदान जागरूकता के लिए जिले में हरी रोशनी से जगमगाया कलेक्ट्रेट

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अंगदान जागरूकता के लिए जिला कलक्टर कार्यालय पर शनिवार को हरी रोशनी की गई। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन कार्यरत नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन द्वारा अंगदान के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष भारतीय अंगदान दिवस का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2010 से मनाए जा रहे इस दिवस की 15वीं वर्षगांठ इस वर्ष 3 अगस्त को मनाई जाएगी। पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट कार्यालय हरि रोशनी से जगमग हुआ। ये देश में पहले मृतक अंगदान प्रत्यारोपण की स्मृति में समर्पित है। इसके लिए वर्ष 2025-26 के दौरान एक वर्षव्यापी जनजागरूकता अभियान अंगदान जीवन संजीवनी अभियान की शुरुआत की गई है। राज्य में भी 28 जुलाई 2025 से जन-जागरूकता एवं अंगदान संकल्प अभियान की शुरुआत की गई है। इस दिन से ही जिले में अंगदान की शपथ का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिला कलक्टर श्री लोक बंधु द्वारा भी अंगदान करने की शपथ ली गई।

जिला कलक्टर लोक बन्धु के निर्देशन में कलेक्ट्रेट कार्यालय में हरी रोशनी लगाकर अंगदान का प्रतीकात्मक संदेश दिया गया। हरी रोशनी जीवन, आशा और पुनर्जीवन का प्रतीक है, जो उन लाखों लोगों के लिए आशा की किरण है जो अंग प्रत्यारोपण के इंतजार में हैं। यह रोशनी उन अंगदाताओं और उनके परिजनों के प्रति कृतज्ञता का भी भाव प्रकट करती है, जिन्होंने जीवन का सर्वाेच्च उपहार देकर अन्य लोगों को नया जीवन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ