पृथ्वी को प्रदूयण मुक्त बनाए रखना सभी की सामुहिक जिम्मेदारी : विशप करवालो
टीचर्स के पनिशमेंट बने जीवन के आधार: मेजर जनरल करण
सेंट एंसलम्स का वार्षिक पुरस्कार समारोह सम्पन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर के विशप रेंवजॉन करवालो ने शनिवार को यहां कहा कि हमारी पृथ्वी एक खुबसूरत जीवंत, विविधताओ से भरी संस्कृतियो से समद्ध ओर आपसी सद्भावनाओ से ओत-प्रोत ग्रह है। इसे प्रदूषण मुक्त बनाए रखना सभी की सामुहिक जिम्मेदारी हैं पर्यावरण को शुद्ध रखते हुए इस पृथ्वी को आने वाली पीढ़ियों के हाथों में सौंपना है।
सेंट एसलम्स स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारो में विशप जॉन करवालो ने स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका की प्रशंसा करते हुए वहां उपस्थित विशाल जन समूह का आह्वान किया कि ‘‘द सिगनल’’ प्रस्तुति सभी के लिए चिंतन व मनन का विषय है। विभिन्न संस्कृतियों से ओतप्रोत विश्व की धरोहर को संरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होनें नृत्यनाटिका के मंचन पर स्कूल प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी के लिए ऐसे विषयों के प्रति प्रारंभिक स्तर से जागरूकता उभरेगी।
समारोह के मुख्यअतिथि स्कूल के पूर्व छात्र विशिष्ठ सेवा मेडल पदक विजेता मेजर जनरल करण सिंह ने वर्षभर की उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं को पुरस्कारों से नवाजते हुए कहा कि यह शिक्षण संस्था देश की श्रेष्ठतम् संस्थाओं में से एक अहम स्थान रखती है। उन्होनें वहां उपस्थित अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में इस शिक्षण संस्था से प्राप्त शिक्षा ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। उन्होने अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को बताया कि पढ़ाई के दौरान अध्यापकों द्वारा दी जाने वाली डांट/फटकार ने जीवन मूल्यों को सिखाया है। वहां उपस्थित एक अध्यापक श्री मिश्रा का अभिनंदन करते हुए पढ़ाई के दौरान दी गई पनिशमैन्ट के लिए धन्यवाद दिया, जिसकी बदौलत भारतीय सेना के इस महत्वपूर्ण एंव जिम्मेदारी भरे पद तक पहुंचने में सफल रहे, कोई भी अध्यापक अपने छात्रों का बुरा नहीं सोचते है। मेजर जनरल करण सिंह ने इस अवसर पर आपरेशन सिंदूर की सफलताओं के पीछे जहां भारतीय सेनाओं के अदम्य साहस और आपसी तालमेल की प्रशंसा की वही इस दौरान प्रत्येक भारतीय द्वारा दिये गये साहस, हौसले के लिए धन्यवाद दिया उन्होनें वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं छात्रा को मैसर्स नानकराम साईकिल वाला की ओर ललित नागरानी द्वारा भेट स्वरूप साईकिले प्रदान की गई। इससे पूर्व स्कूल प्राचार्य फादर नेल्सन् ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति-चिन्ह भेट किये एंव उपस्थित जन समूह का आभार व्यक्त किया।

0 टिप्पणियाँ