अजमेर। कोरोना महामारी के तहत हुए लॉकडाउन में जिस तरह से पुलिस ने कड़ी धूप में भूखे प्यासे रहकर हम सब की सेवा व सुरक्षा की है उसे हम नहीं भूला सकते, उनकी सेवा और सुरक्षा भाव को देखते हुए कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है । उक्त उदगार लायंस क्लब की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पुलिस थाना क्लॉक टावर के केसरगंज पुलिस चौकी पर आयोजित कोरोना वारिर्यस सम्मान समारोह में बोल रही थी । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि प्रांतीय कार्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुसार सम्मानित किया जा रहा है, ताकि उनकी हौंसला अफजाई हो । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर हैड कांस्टेबल घासीराम चौधरी, मोहन सिंह, सांवताराम, विजेंद्र सिंह, रमेश कुमार का कोरोना वारियर्स के लिए सम्मानित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ