Ticker

6/recent/ticker-posts

जिन्हें पढ़ पोता होता है वे लोग सोने की सीढ़ी से स्वर्ग लोक में कदम रखते हैं


भारतीय संस्कृति में यह मान्यता है की जिन्हें पढ़ पोता होता है वे लोग सोने की सीढ़ी से स्वर्ग लोक में कदम रखते हैं और राजस्थान में पड़दादा या पड़दादी को सोने की सीढ़ी से स्वर्ग लोक के प्रवेश को उत्साह से उनके जीवित रहते ही, इस प्रकार के की मान्यता को, समारोह पूर्वक मनाया जाता है।

इसी से प्रभावित होकर जोधपुर के सिंधी समाज की एक 85 वर्ष की वयोवृद्ध महिला कलावंती देवनानी को हाल ही में पढ़- पोता हुआ, फलस्वरूप उनके पुत्रों हरीश देवनानी वरिष्ठ रंगकर्मी तथा अशोक देवनानी के अतिरिक्त पोता सीए भानु देवनानी में मिलकर इस आयोजन को एक समारोह में तब्दील करते हुए होटल श्री राम एक्सीलेंसी में एक आयोजन रखा। जिसके तहत एक सोने की सीडी बनवाई गई और उस सीढ़ी को 4 महीने के पढ़ पौत्र जीवांश देवनानी ने स्पर्श  कर अपनी पड़ - दादी को उस सीढ़ी के माध्यम, से जब भी जाना हो तो, स्वर्ग लोक में जाएं. ऐसा आयोजन लगभग 250 लोगों के समक्ष किया गया।

यही नहीं एक और मान्यता है कि  गो दान, गाय के साथ उसका बछड़ा भी होता है, उसका दान ब्राह्मण को किया जाना चाहिए। इसी को मद्देनजर रखते हुए एकादशी के दिन बेरी गंगा स्थित गौशाला में गाय और बछड़े को तिलक लगाकर, मेहंदी लगाकर, माला पहनाकर, धूम-धड़ाके के साथ पंडित बबलू दवे द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ गौशाला में दान किया गया। जिसमें गाय को साड़ी भी पहनाई गई। इस आयोजन में भी कलावंती देवनानी के परिवार से संबंधित सभी पुत्र, पुत्री, दोहिता, पोता, पढ़ पौत्र और जवाई पक्ष सम्मिलित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ