संथारा साधिका महासती प्रभावती की वैंकुटी यात्रा में श्रद्धालुओंका सैलाब उमड़ा, श्रद्धाजंलि सभा रविवार को
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। संथारा साधिका महासती प्रभावती की महाप्रयाण यात्रा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ निकाली गई। जिसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। रत्न वंश के अष्टम पट्टधर आचार्य प्रवर 1008 श्री हीराचंदजी महाराज भावी आचार्य श्री महेन्द्र मुनि की आज्ञानुवर्ती तथा महासती सुशीला कंवरजी महाराज की सुशिष्या संथारा साधिका महासती प्रभावती की महाप्रयाण यात्रा में जैन समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी उमड़ पड़े। महासती का संथारा 16 जनवरी को सीज गया था। गाजे बाजे व ऊँटों पर सवार होकर लोगों ने महासती को नम आँखों से विदाई दी। पुष्कर रोड स्थित श्मशान स्थल पर उनका शरीर पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। महासती की वैंकुटी सजावट के साथ तैयार कर उनमें महासती जी को मोक्षयात्रा के लिए विराजमान किया गया। यात्रा में शामिल श्रावक श्राविका को केसर के छींटे दिए गए। इसके अलावा वेंकुट यात्रा में ऊंट व घोड़े के साथ कलदार व कोड़ी उछाली गई जिन्हें लेने के लिए उपस्थित सभी लोग उमड़ पड़े। महासती की वैंकुट यात्रा में श्रावकों ने जब तक सूरज चाँद रहेगा प्रभावती तेरा नाम रहेगा सहित जय जयकार के नारे लगाकर वातावरण को गुंजायमान कर दिया। उन्हें रास्ते पर लोगों ने नमन किया । प्रभावती की पार्थीव शरीर को उनके सांसारिक पुत्र नरेन्द्र व वीरेंद्र कांकरिया सहित समाज के प्रमुख लोगों ने मुखाग्नि दी। वैंकुट यात्रा में समाज के पारसमल रांका, चंद्रप्रकाश कटारिया, विवेक मुणोत, हरक चन्द बोथरा, हेमंत नाहर, विनोद ढाबरिया रिखबचंद मांडोत, निर्मल कोठारी, सुनील पोखरना, संदीप चपलोत, प्रकाश बापना, सुधीर सुराणा, भागचंद मांडोत, अशोक जैन, रवि कोठारी, सूर्यप्रकाश गांधी के अलावा अखिल भारतीय जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चोपड़ा, राष्ट्रीय महामंत्री सुभाषचंद गुंदेचा, युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक लोढ़ा, सहित अनेक पदाधिकारी जिनमें ज्ञानेन्द्र बाफणा, प्रमोद लोढ़ा, मनीष मेहता, प्रमोद मोदी आदि महासती के संथारे के गवाह बने। वैकुंठ यात्रा में भारी संख्या में महिलाएँ भी मौजूद थीं जिन्होंने श्मशान स्थल पर जाकर महासती को श्रद्धांजलि अर्पित की। महासती ने 12 मई, 2003 को दीक्षा ग्रहण की थी। उनकी दो पुत्रियों ने पहले ही रत्न वंश में दीक्षा ग्रहण कर रखी है। श्री रत्न हितैषी श्रावक संघ अजमेर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कटारिया ने बताया कि रविवार को महावीर भवन नवकार कालोनी रामनगर में प्रातः दस बजे श्रध्दांजलि सभा होगी जिसमें समाज के लोग उपस्थित होकर संथारा साधिका महासती जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। और उनका गुणगान करेंगे

0 टिप्पणियाँ