Ticker

6/recent/ticker-posts

जरूरतमंद विधार्थियो को स्वेटर, मोज़े, स्टेशनरी व प्रसाद किया वितरित

जरूरतमंद विधार्थियो को स्वेटर, मोज़े, स्टेशनरी व प्रसाद किया वितरित

जरूरतमंद विधार्थियो को स्वेटर, मोज़े, स्टेशनरी व प्रसाद किया वितरित

जरूरतमंद विधार्थियो को स्वेटर, मोज़े, स्टेशनरी व प्रसाद किया वितरित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दादूँराम साहिब दरबार ट्रस्ट की ओर से पीसांगन स्थित पिचौलिया गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विधार्थियो को गर्म स्वेटर, मोज़े, स्टेशनरी किट व तिल के लड्डू बाँटे गये। 

दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया की विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन शर्मा के सान्धिय मे स्वामी दादूँराम साहिब दरबार ट्रस्ट की ओर से सर्दी से बचाव के लिए विद्यालय के 157 छात्र -छात्राओं को गर्म स्वेटर, मोज़े, स्टेशनरी किट व मकर सक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर दरबार का प्रसाद 4-4 तिल के लड्डू बाटे गये। दरबार साहिब की ओर से समय -समय पर गर्मियों मे जल वितरण, जरूरतमंद परिवारों को खाध सामग्री, बच्चों को गर्म स्वेटर आदि के सेवा कार्य के अंतर्गत आज यह सेवा कार्य किया गया। 

प्रेम प्रकाशी नानक गजवानी ने बताया की आज के इस सेवा कार्य मे नंदकिशोर सखरानी, राजेश खटवानी, डॉ वर्षा थारवानी, माता कमला देवी, कौशल्या खटवानी राहुल थावरानी, संजू खटवानी व विद्यालय के स्टॉफ ने अपनी सेवाएं देकर धर्म लाभ प्राप्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ