अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम शी शक्ति के माध्यम से महिलाएं आगे आए - गर्ग
प्रांतपाल की सद्भावना यात्रा संपन्न
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग की सद्भावना यात्रा वैशालीनगर स्थित जेनेक्स्ट के सभागृह में क्लब अध्यक्ष लायन रीना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कराई गई ।
डिस्ट्रिक्ट चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब की सेवा गतिविधियों एवं भावी योजनाओं की जानकारी देने एवं प्रांत द्वारा निर्देशित कार्यक्रम से अवगत कराने के लिए प्रांतपाल की अधिकारिक यात्रा कराई गई । क्लब सचिव लायन भावना अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर प्रांतपाल के हाथों सेवा कार्य भी संपन्न कराए गए, जिसमें लायन मधु फतेहपुरिया की ओर से जरूरतमंद महिला को इंटरलॉक सिलाई मशीन, पट्टी कटला स्थित ओसवाल स्कूल में बच्चों को स्वेटर, शूज, मोजे प्रदान एवं लायन बीना तोतलानी की ओर से स्ट्रीट डॉग के लिए खाद्य सामग्री प्रदान किए गए । प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम शी शक्ति ने महिलाओं की विशिष्ट पहचान बनाई । सभी क्लब सदस्यों को इसके माध्यम से अधिकाधिक कार्य करने चाहिए । साथ ही मिशन 1.50 को क्रियान्वित कर इंटरनेशनल प्रेसीडेंट के आह्वान को पूरा करे । अतिथियों ने मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की गई । ध्वज वंदना लायन जागृति केवलरामानी ने की । प्रांतीय सचिव लायन अशोक जैन एवं संभागीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग ने भी उद्बोधन दिया ।
पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, लायन शारदा गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल, लायन चरण प्रकाश, महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी का स्वागत किया गया । मंच संचालन लायन राजकुमारी पांडे ने किया । इस अवसर पर लायन राकेश गुप्ता , लायन मुकेश कर्णावट, लायन अनिल आईनानी, लायन , लायन , लायन दीपक हेमा केवलरमानी, लायन प्रिया बंसल , लायन अभिलाषा विश्नोई, लायन सीमा शर्मा, लायन मंजूबाला गुप्ता, लायन ममता विश्नोई, लायन विनीता सिंह, लियो अध्यक्ष लियो रिद्धि श्रीवास्तव, लियो रीत बंसल सहित क्लब सदस्य मौजूद थे । धन्यवाद ज्ञापन लायन सुशीला राठौड़ ने दिया । कार्यक्रम में एमजेएफ सदस्य एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रांतपाल द्वारा डिस्ट्रिक पिन लगा कर सम्मानित किया । इस दौरान विभिन्न क्लब्स के पदाधिकारी एवं केबिनेट मेंबर्स भी उपस्थित थे ।

0 टिप्पणियाँ