Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 लेवल प्रथम आयोजित

प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 लेवल प्रथम आयोजित

प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 लेवल प्रथम आयोजित

85.92 प्रतिशत रही उपस्थिति

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा वंदना खोरवाल ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शनिवार 17 जनवरी को एक पारी में प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य) सीधी भर्ती परीक्षा-2025 लेवल प्रथम का आयोजन किया गया। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा परीक्षा से जुड़े कार्मिकों एवं अधिकारियों को आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा संपादित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित की गई। परीक्षा की पूर्ण गोपनीयता बनाए रखते हुए परीक्षा का सुचिता के साथ सफल आयोजन सुनिश्चित किया गया। समस्त परीक्षा केंद्रों के अधिकारियों द्वारा जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के साथ नियमित संपर्क में रहकर शांतिपूर्वक परीक्षा संपादित करवाई गई।

उन्होंने बताया कि जिले में 20640 परीक्षार्थियों में से 17734 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 2906 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार आज आयोजित परीक्षा में 85.92 प्रतिशत की उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ