संभागीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन
सेवा, नेतृत्व एवं मैत्री का उत्सव
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग एक का संभागीय अधिवेशन अनुभूति 2026 के पोस्टर का विमोचन संभागीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग ने वैशालीनगर स्थित लायंस भवन के सभागार में किया ।
डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर के तत्वावधान में रविवार को सांय 4.15 बजे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के अम्बेडकर सभागार में होगा । संभागीय सलाहकार लायन रमेश तापड़िया ने बताया कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन नरेंद्र भंडारी एवं विशिष्ट अतिथि उपप्रांतपाल लायन निशांत जैन होंगे । संयोजक लायन डॉ अनिल जैन एवं दिनेश लाहोटी ने बताया कि अधिवेशन में संभाग के सभी क्लब्स भाग लेंगे । इस अवसर पर सभी क्लब्स के फोटो प्रदर्शनी एवं बैनर प्रजेंटेशन भी होगा श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा । अधिकाधिक सदस्य संख्या में भाग लेने वाले क्लब्स को भी पुरस्कृत किया जाएगा ।
इस दौरान वर्ष भर उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले क्लब एवं सदस्यों को अवॉर्ड प्रदान किए जायेगे ।
विमोचन समारोह में पूर्व प्रांतपाल लायन सुधीर सोगानी, लायन अशोक जैन, लायन सी पी गुप्ता, लायन शिखा सोगानी, लायन आभा गांधी , लायन रीना श्रीवास्तव, लायन सुनील शर्मा, लायन अशोक शर्मा, लायन मुकेश कर्णावट, लायन प्रदीप बंसल , लायन विनोद गुप्ता, लायन अंशु बंसल, लायन नीता भटनागर, लायन अजीत बोगावत, लायन नरपत भंडारी, लायन आर पी शर्मा, लायन एन के माथुर, लायन अशोक बंसल, लायन टीकमचंद जैन, लायन अजय ईनाणी, लायन मुकुल डाणी सहित अन्य उपस्थित थे ।

0 टिप्पणियाँ