Ticker

6/recent/ticker-posts

भव्य कलश एवं शोभा यात्रा रविवार को

भव्य कलश एवं शोभा यात्रा रविवार को

भव्य कलश एवं शोभा यात्रा रविवार को

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । वनविहार साहू का कुआं वैशालीनगर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । 

राजेश भाटिया ने बताया कि हिंदू जागरण को दिशा एवं नई ऊर्जा, चेतना प्रदान करने हेतु सकल हिन्दू समाज द्वारा सनातन धर्म एवं सामाजिक एकता के प्रतीक विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है । जगदीश प्रसाद साहू ने बताया कि रविवार को मध्यान्ह 2.30 बजें सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा  निकाली जाएगी । जिसमें महिलाएं लाल चुनरी साड़ी पहन कर सिर पर कलश लेकर  विभिन्न झांकियां, ढोल धमाकों एवं बैंड बाजों के साथ चलेगी । योगेश गौड़ एवं सतीश गोयल ने बताया कि इस अवसर पर धर्म गुरु के रूप राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद महराज शामिल होंगे ।  

अध्यक्षता यातिका शेखावत , संयोजिका नीतू शर्मा, सह संयोजिका राजश्री गौड़, मुख्य वक्ता सुरेन्द्र अरोड़ा होंगे ।  कलश यात्रा के पश्चात भजन कीर्तन होंगे तत्पश्चात महाआरती तथा  प्रसादी होगी । सपना भाटिया एवं आभा गांधी ने क्षेत्र की सभी महिलाओं से कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ