एचकेएच स्कूल में ग्रैंड पेरेंस डे किया आयोजन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। एच. के. एच. स्कूल के सभागार में ’ग्रैंड पेरेंस डे का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों और दादा-दादी के रिश्ते को परिपक्व बनाते हुए वर्तमान समाज में टूटती हुई संयुक्त परिवार प्रथा को पुनः भारतीय समाज में स्थापित करना रहा।
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, विद्यालय निदेशका किरण ठाकुर, प्राचार्य मधु गोयल, प्रधानाध्यापिका रीना करना और प्रवृति प्रभारी ज्योति द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में पधारे दादा-दादी का अभिवादन कर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसी क्रम में दादा-दादी और नाना नानी के लिए तम्बोला और अन्य छोटे-छोटे मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें वृन्दा, लायरा व हृदयांश विजय कक्षा-एच.के.जी., गामिनी कक्षा-नर्सरी के ग्रेंडपेरेन्ट्स विजेता रहे।
इस अवसर पर आयोजित फायर फ्री कूकिंग प्रतियोगिता में वृन्दा कक्षा-एच.के.जी. के ग्रेंडपेरेन्ट्स प्रथम, कृष कक्षा-एल.के.जी. के ग्रेंडपेरेन्ट्स द्वितीय तथा हृदयांश कक्षा-नर्सरी के ग्रेंडपेरेन्ट्स तृतीय स्थान पर रहें। कुछ दादा-दादी, नाना-नानी ने तो अत्यंत उत्साहित होते हुए अपने पोते पोतियो के साथ नृत्य प्रस्तुत किया जिसे देखकर दर्शको ने अपने बचपन को याद कर लिया।
इसी क्रम में प्री प्राइमरी स्तर पर वर्ष भर संपन्न हुई गतिविधियों के लिए विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विजेता रहे ग्रैंडपेरेंट्स को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय निदेशिका किरण ठाकुर ने अपने सबको संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने दादा-दादी व नाना-नानी के साथ समय बिताना चाहिए उनसे प्राप्त ज्ञान उनके जीवन में उपयोगी होता है।
विद्यालय प्राचार्य मधु गोयल ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए दादा-दादी का साथ और सहयोग वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। क्योंकि समाज की मनोवृत्ति एकल परिवार की होती जा रही है। मंच का संचालन अध्यापिका ममता विष्णु ने किया ।

0 टिप्पणियाँ