अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल का अभिनंदन
क्लब परिसर में अध्यक्षीय भोज का आयोजन
सदस्यों व शहर के प्रबुद्धजन ने की शिकरत
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब की वर्ष 2026 के लिए निर्वाचित कार्यकारिणी के सदर डॉ. रमेश अग्रवाल का रविवार को क्लब परिसर में शहर की प्रथम नागरिक मेयर बृजलता हाड़ा व उनके पति डॉ. प्रियशील हाड़ा सहित प्रबुद्धजन ने अभिनंदन किया। मौका था प्रेस क्लब में आयोजित अध्यक्षीय भोज का। मेयर सहित कार्यकारिणी पदाधिकारियों व सदस्यों, क्लब सदस्यों तथा शहर के प्रबुद्धजन ने शिरकत की।
आमंत्रित अतिथियों ने डॉ अग्रवाल को मालाओं से लाद दिया। अनेक लोगों ने पुष्पगुच्छ भेंट किये। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अजमेर के पूर्व सरसंघ चालक सुनीलदत्त जैन, नरेश अग्रवाल, श्रीनाथ अग्रवाल ने भी डॉ अग्रवाल को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में धनराज चौधरी ने भी डॉ. अग्रवाल को शुभकामनाएं दीं।
इस सहभोज में डॉ अशोक मित्तल, के.के.शर्मा, एमडीएस विश्व विद्यालय के पूर्व उप कुलपति के.सी.शर्मा, बालमुकुंद चौरसिया, दैनिक भास्कर के प्रादेशिक प्रभारी दीपेश शर्मा, सरवर सिद्धिकी, जगदीश मूलचंदानी, लायन धीरज गोयल, लायन घेवरचंद नाहर, लोकेश अग्रवाल, ललित शर्मा, अनंत भटनागर, उमेश चौरसिया, संगीतज्ञ आनंद वैद्य , वृतिका शर्मा, हेमन्त शर्मा, सुनीता जैन, अशोक पांसारी, अनिल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। आगंतुकों ने डॉ. अग्रवाल को मालाओं से लाद दिया।
इनके अतिरिक्त क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारी उपाध्यक्ष प्रताप सनकत व राजकुमार पारीक, महासचिव चन्द्रप्रकाश कटारिया, सचिव अब्दुल सलाम कुरैशी, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला, सतीश शर्मा, अनुराग जैन, अमित टंडन, गुरजेन्द्र सिंह विरदी, अनिल अाईनानी, मुबारक खान, विक्रम सिंह वेदी, राजेन्द्र गांधी, प्रदीप टिक्यानी सहित कार्यकारिणी सदस्य, प्रेस क्लब सदस्य तथा हमसफ़र ग्रुप की महिला सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

0 टिप्पणियाँ