वार्डों के प्रारूप का हुआ अंतिम प्रकाशन
अजमेर (अजमेर मुस्कान) । जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति के वार्डों का आपत्तियों के निस्तारण के पश्चात प्रकाशन किया गया है।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि जिले में जिला परिषद तथा पंचायत समिति के वार्डों (एकल सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों) के निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन एवं पुनर्निधारण का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 30 दिसम्बर, 2025 से किया जाकर दिनांक 06 जनवरी, 2026 तक जन साधारण से आपत्तियों आमंत्रित की गई थी। प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद 17 जनवरी को जिले की जिला परिषद अजमेर तथा समस्त पंचायत समितियों अजमेर ग्रामीण, बडल्या, पीसांगन, श्रीनगर, भिनाय, सरवाड़, केकड़ी, सावर, अंराई एवं सिलोरा के वार्डाें (एकल सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों) के निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन एवं पुनर्निधारण कर प्रारूप का अंतिम प्रकाशन किया गया है।

0 टिप्पणियाँ