12वें चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव 2026 की तैयारी बैठक 13 जनवरी को
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से चेटीचण्ड 2026 के अवसर पर आयोजित होने वाले 12वें पखवाड़ा महोत्सव की तैयारी बैठक मंगलवार, 13 जनवरी 2026 को सांय 5 बजे से रसोई रेस्टोरेंट, तीसरी मजिल, स्वामी कॉम्पलेक्स, अजमेर पर आयोजन किया गया है।
कवंल प्रकाश किशनानी ने बताया कि बैठक में शहर की अलग अलग धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित होकर पखवाडे़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा करेगें। बैठक में युवा व मातृशक्ति भी उपस्थित रहेगी। उल्लेखनीय है कि विगत् 11 वषों से समिति सभी संगठनों के सहयोग से चेटीचण्ड के पावन पर्व पर लगातार धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

0 टिप्पणियाँ