Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब का म्यूज़िक एंड डांस कार्यक्रम संपन्न


लायंस क्लब का म्यूज़िक एंड डांस कार्यक्रम संपन्न

लायंस क्लब का म्यूज़िक एंड डांस कार्यक्रम संपन्न

नए सेवा संकल्प के साथ मनाया नववर्ष

अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब अजमेर द्वारा नव वर्ष 2026 अभिनन्दन समारोह का आयोजन मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायंस भवन में क्लब अध्यक्ष लायन अशोक जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । 

डिस्ट्रिक चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि म्यूजिक एंड डांस धमाल कार्यक्रम में लायन सदस्यो एवं  सप्तक संस्था के सदस्यों ने गीतों की प्रस्तुतियां दी ।  सभी ने संगीत के स्वर शामिल होकर अपने सुर बिखेरें । क्लब सचिव लायन मनीष शर्मा ने बताया कि प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग ने मेलविन जॉन्स एवं मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । 

कार्यक्रम संयोजक लायन अशोक बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया । इन्होंने दी प्रस्तुति

राम नाम है मीठा - डॉ कृष्ण कुमार शर्मा, तुम अगर साथ देने - राजीव सक्सेना, हर खुशी हो वहाँ - भारती सोनी, इक दिन बिक जायेगा - नीरज जैमन, शिव ताण्ठव (नृत्य) अनन्या अग्रवाल, चंदन सा बदन - डॉ रमेश अग्रवाल, रिमझिम गिरे सावन - ललित चतुर्वेदी, ले तो आये हो हमें गीत को बांसुरी पर सुर दिया अनिल वर्मा ने, कई बार यूँही देखा है - मुकेश परिहार, बेकरार करके हमें - रमेश सोनी, है अपना दिल तो आवारा - रविन्द्र जैन, आने से उसके - नरेंद्र जैन, वन्देमातरम् पर अक्षरा जैन एवं प्रियांशी शर्मा ने देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य पेश किया । नरेन्द्र जैन ने हारमोनियम, सुनील जैन ने आक्टोपैड, सतीश दीक्षित ने ढोलक, धर्मेन्द्र सोनी ने मोगो, ललित शर्मा ने काँगो पर साथ दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ