वंदे मातरम् गीत का हुआ सामूहिक गायन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के द्वितीय चरण में जिले के समस्त कार्यालयों में शुक्रवार 23 जनवरी को सुबह 10:30 वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित समस्त प्रभागों एवं कार्यालयों के अधिकारियों एवं कार्मिकों के द्वारा वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया। जिला कलक्टर लोक बन्धु ने मतदान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, वन्दना खोरवाल एवं नरेन्द्र कुमार मीणा सहित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ