कुंदन नगर में हुए भव्य सुंदरकांड पाठ में बिखरी भक्ति की रसधारा
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। एकादशी के अवसर पर कुंदन नगर स्थित कृष्ण विहार कॉलोनी में आयोजित सुंदरकांड पाठ में क्षेत्रवासियों ने जमकर भक्ति रस का आनंद उठाया ।
आयोजन के मेजबान विनोद गुप्ता एवं स्नेह लता गुप्ता के अनुसार इस सुंदरकांड पाठ में शहर के मशहूर भजन गायक सतीश विजयवर्गीय , संतोष आचार्य, पूनम शर्मा एवं अन्य भजन गायको ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्ति रस को ऊंचाइयां प्रदान की।
समारोह में ब्रज के गीत एवं प्रश्न भक्ति पर आधारित गीतों पर उपस्थित महिलाओं ने जमकर नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण को रिझाया और अपनी कला का अनूठा प्रदर्शन किया! भक्ति में माहौल में सभी क्षेत्रवासियों ने पोष बड़े का भी आनंद उठाया।

0 टिप्पणियाँ