रामचरण जयंती पर प्रभात फेरी आयोजित
राम के भजनों की दी प्रस्तुति
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संस्थापक एवं विजयवर्गीय समाज के आराध्य स्वामी रामचरण जी महाराज की 306 वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को प्रभात फेरी निकाली गई ।
अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने बताया कि प्रभात फेरी संन्यास आश्रम से प्रातः रवाना हुई, जो नसियां मार्ग, आगरा गेट, चौपड़, घीमंडी, सर्राफा पोल, होलीदड़ा श्री सत्यनारायण मंदिर पहुंची । जहां भजनगायक अशोक विजयवर्गीय एवं आलोक माहेश्वरी ने राम और कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी । विश्राम के बाद प्रभात फेरी पुनः प्रारंभ होकर लक्ष्मी चौक, नयाबाजार, आगरा गेट गणेश मंदिर पर पहुंची जहां पुजारी घनश्याम आचार्य ने स्वागत किया । तत्पश्चात पुनः संन्यास आश्रम पर समाप्त हुई । पूरे रास्ते मंडली द्वारा भजन कीर्तन, रामधुनी, राम स्तुति गाते चल रहे थे । प्रभात फेरी में वेद पाठी के छात्र भी शामिल थे ।
इस अवसर पर जगदीश विजयवर्गीय, राजेंद्र गांधी, लक्ष्मीनारायण हटुका, सत्यनारायण अग्रवाल, पुष्पा क्षेत्रपाल सहित रामस्नेही अनुयायी एवं अन्य उपस्थित थे ।

0 टिप्पणियाँ