अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता दिग्नाद संपन्न
संस्कृति, संस्कार और युवा शक्ति: भारत को विश्वगुरु बनाने की त्रिवेणी - प्रो. त्रिभुवन शर्मा
पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने निकाला टब्लोइड पेपर
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं केवल मंचीय प्रस्तुतियाँ नहीं, बल्कि हमारी सभ्यता और आत्मा की जीवंत अभिव्यक्ति हैं। संस्कृति जीवन जीने की वह पद्धति है जो पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ती है और समय के साथ परिष्कृत होती रहती है। मंच पर प्रस्तुत नृत्य, संगीत और लोककलाएँ उस हजारों वर्षों पुरानी सांस्कृतिक धारा का परिणाम हैं, जिसे अनेक पीढ़ियों ने तपस्या से संजोया है। उक्त विचार राजस्थान वेटेरनरी विश्वविद्यालय एवं बृज विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो त्रिभुवन शर्मा ने अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता "दिग्नाद" के समापन समारोह के अवसर पर सत्यार्थ सभागार मे व्यक्त किए । उन्होने कहा कि भारत की सबसे बड़ी शक्ति उसकी युवा आबादी है। विश्व की कुल युवा जनसंख्या का लगभग 65 प्रतिशत भारत में है। यही युवा शक्ति यदि दिशावान और संस्कारित हो जाए, तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। दिशावान होने का अर्थ केवल तकनीकी दक्षता नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति और मूल्यों से जुड़ना है। यही संस्कार युवा शक्ति को सही दिशा देते हैं। उन्होने बताया कि आज की प्रस्तुतियों में जो आनंद और आत्मीयता महसूस हुई, वह शब्दों या धुनों से नहीं, बल्कि अपनी सांस्कृतिक पहचान से उत्पन्न हुई। पश्चिमी अंधानुकरण क्षणिक होता है, जबकि अपनी संस्कृति से जुड़ा परिवर्तन स्थायी और सशक्त होता है इसलिए आवश्यक है कि युवा अपनी जड़ों को पहचानें, अपनी संस्कृति को अपनाएँ और उसी के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। यही मार्ग भारत को एक सशक्त, आत्मविश्वासी और विश्वगुरु राष्ट्र बना सकता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति की महत्ता और सांस्कृतिक आयोजनों की भूमिका को रेखांकित करता है। संस्कृति केवल परंपराओं का संग्रह नहीं, बल्कि वह जीवंत शक्ति है जो अतीत और भविष्य को वर्तमान में जोड़ती है। “एक भारत श्रेष्ठ भारत” जैसे अभियान इसी भावना को सुदृढ़ करते हैं, जिससे देश की विविध संस्कृतियाँ एक-दूसरे को समझें और अपनाएँ। तीन दिवसीय समारोह में प्रस्तुत नृत्य, संगीत और साहित्य ने यह सिद्ध किया कि संस्कृति शब्दों की सीमाओं से परे जाकर सीधे हृदय से संवाद करती है। रफुद्दीन मेवाती का गायन इसका श्रेष्ठ उदाहरण रहा, जिसे बिना शब्द समझे भी सभी ने गहराई से अनुभव किया। कार्यक्रमों का केंद्र भारत, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना रहा। वक्ता ने “चौथी आँख” अर्थात रचनात्मकता और विवेक को जागृत रखने की आवश्यकता पर बल दिया, क्योंकि यही किसी भी समाज को नई दिशा देता है। ऐसे आयोजन युवाओं की रचनात्मक और आलोचनात्मक सोच को सशक्त बनाते हैं। उन्होने बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने जो परिवर्तन किए हैं, उन्हें आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। संस्कृति के आधार पर किया गया परिवर्तन ही स्थायी और सार्थक होता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध लोककलाकर गफरुद्दीन मेवाती थे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अभिजीत दवे एवं मोहित जैन के निर्देशन मे विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के विध्यार्थियों द्वारा निर्मित एक लघु समाचार पत्र का विमोचन भी किया गया ।
इससे पूर्व कार्यक्रम प्रतिवेदन अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने प्रस्तुत किया एवं आभार ज्ञापन कुलसचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने किया | कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या मे छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे |
अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2026
सम्पूर्ण परिणाम
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर
(Overall Winner – प्रथम स्थान)
यह महाविद्यालय ICCC-2026 का समग्र विजेता रहा तथा Music और Dance दोनों श्रेणियों में भी विजेता बना। इसके विद्यार्थियों ने विभिन्न एकल एवं समूह प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
_ Music (विजेता कॉलेज)
Classical Instrumental (Percussion) – मोहित असवर (प्रथम)
Classical Instrumental (Non-Percussion) – हर्षवर्धन सिंह चौहान (प्रथम)
Light Vocal (Indian) – मोहित देवरा (द्वितीय)
Western Vocal (Solo) – दीक्षा शर्मा (प्रथम)
Western Instrumental (Solo) – यशस्वी नागर (प्रथम)
Group Song (Indian) – कृष्णा सैनी, गुंजन लाखावत, हेमराज, विक्रम, मोहित देवरा, वसुंधरा (द्वितीय)
Group Song (Western) – श्रेयांश रामावत, यशस्वी नागर, अंशिका जैन, नरेंद्र कुमार, निखिल रारिया, महक खंडेलवाल (प्रथम)
Folk Orchestra – हर्षवर्धन सिंह चौहान, गुंजन लाखावत, मोहित असवर, नरेंद्र नागर, श्रेयांश रामावत, हेमराज, देवांश कुमार, यशस्वी नागर (द्वितीय)
_ Dance (विजेता कॉलेज)
Classical Dance – विशाखा महावर (द्वितीय)
Creative Choreography – लक्षिता, ऋचा, कनिष्का संखला (तृतीय)
Folk/Tribal Dance – अन्वेशा शर्मा, कनिष्का संखला, लक्षिता, ऋचा, यामिनी सोनी, कंचन भंवर जोधा, कृष्णा सैनी, हिमांशी, हीना देवर, कुंजल किरण (प्रथम)
_ सोफिया कॉलेज
(Overall Second – उपविजेता)
सोफिया कॉलेज ने Theatre में विजेता तथा Fine Arts, Literary, Dance में Runner-Up रहकर उत्कृष्ट सामूहिक प्रदर्शन किया।
_ Fine Arts (Runner-Up कॉलेज)
On the Spot Painting – नविता निचानी (तृतीय)
Collage – शिवांतिक भटनागर (तृतीय)
Clay Modelling – त्रिशा मंडानिया (द्वितीय)
Cartooning – यामिनी मिश्रा (प्रथम)
_ Music
Classical Vocal – तन्वी वैद्य (प्रथम)
Light Vocal (Indian) – तन्वी वैद्य (प्रथम)
Folk Orchestra – संस्कृति कंवर, भानु प्रदीप, निशिता वर्मा, श्रिष्ठि मेहरिश, वृंदा धारिवाल, खुशी ठठेरा, यशवी शर्मा, इशमीत कौर, इशिका गेहलोत (तृतीय)
_ Literary (Runner-Up कॉलेज)
Elocution (English) – सुहानी माहेश्वरी (द्वितीय)
Vagmita (Hindi) – परी कोठारी (प्रथम)
Hindi Debate – परी कोठारी, रीटिका यादव (प्रथम)
_ Theatre (विजेता कॉलेज)
Mime – वृंदा धारिवाल, इशिका गेहलोत, वरुही बटार, एकता शाक्तावत (प्रथम)
Skits – क्रति सिंह राठौड़, इशमीत कौर, हिमांशी कंवर, कृष्णा प्रिया राजावत, प्रियंवदा राजपुरोहित, सायदा सबीन चिश्ती (तृतीय)
Mimicry – एकता शेखावत (प्रथम)
_ Dance (Runner-Up कॉलेज)
Classical Dance – निशिता वर्मा (प्रथम)
Creative Choreography – अक्षिता गुर्जर, काव्या शर्मा, हर्षिता सिंह, साक्षी नरूका, कनक काबरा, मिष्टी खेतावत, इशिका गेहलोत, लवीना देव्यास, याशी बर्नोलिया, लक्षिता राठौर, दृष्टि अग्रवाल, तनिषा जेठवानी (प्रथम)
राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर
(Overall Third)
यह कॉलेज Fine Arts श्रेणी का विजेता रहा तथा कई व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान प्राप्त किए।
_ Fine Arts (विजेता कॉलेज)
Collage – अंजली कंवर (प्रथम)
Clay Modelling – समीक्षा (प्रथम)
Cartooning – हर्षिता कच्छावा (द्वितीय)
Rangoli – नेहा गोयर (प्रथम)
_ Music
Classical Vocal – मधु श्री (तृतीय)
Group Song (Indian) – रुखसाना बानो, कोमल कोली, मधु श्री, कोमल पासवान, नंदिनी चौहान, दिव्या संचोरा (तृतीय)
Group Song (Western) – रुखसाना बानो, कोमल कोली, मधु श्री, कोमल पासवान, नंदिनी चौहान (तृतीय)
_ Literary
English Debate – वर्षा पारीक, भाग्यश्री शर्मा (द्वितीय)
Vagmita (Hindi) – कविता मेघवंशी (द्वितीय)
General Quiz – आरुषि सिंह जायसवाल, रजनंदिनी चौहान, काजोल रावत (तृतीय)
_ Theatre
One Act Play – सफीना ज़फर, सना खातून, दिव्या राठौर, नंदनी प्रजापति, वर्षा पारीक, आरुषि सिंह जायसवाल, रजनंदिनी चौहान, काजोल रावत, आराध्या पारीक (प्रथम)
_ Dance
Folk/Tribal Dance – पायल, अंजली कंवर, आराध्या पारीक, मनीषा चौहान, भूमिका मेहरा, नदश्री वशिष्ठा, हर्षिता कच्छावा, भारती रावत, छवि शर्मा (द्वितीय)
अन्य प्रमुख संस्थानों की उपलब्धियाँ
Regional Institute of Education, Ajmer – Literary Winner
English Debate – दिव्यांशु दीक्षित, राशि चौहान (प्रथम)
English Elocution – दिव्यांशु दीक्षित (प्रथम)
S.D. Government College, Beawar – Music Runner-Up
Group Song (Indian) – कुलदीप रावल, हिमांशु चौहान, राज, दिव्या चौहान, वंदना साहू, दीपिका इंदा (प्रथम)
Folk Orchestra – कुलदीप रावल, निशचय कच्छावा, हिमांशु चौहान, राज, विशाल सोलंकी, अविराज सिसोदिया, निखिल भाटी, किशन कुमार सोनी, प्रांजल हाड़ा (प्रथम)
St. Stephen College, Kishangarh-Ajmer
Fine Arts – Rangoli – टीना कंवर (तृतीय)
General Quiz – पवन शर्मा, अमर सिंह, राजेश ढाका (प्रथम)
Skits – संजय कुमार, कौशल सैन, जोया मंसूरी, हर्ष राजावत, वर्षा चौधरी, राजेश ढाका (प्रथम)






0 टिप्पणियाँ