Ticker

6/recent/ticker-posts

झुलेलाल चालिहो महोत्सव 16 से, भजन प्रस्तुति पर सम्मान

अजमेर। झुलेलाल सेवा मंडली झुलेलाल मंदिर वैशाली नगर अजमेर की ओर से युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने के लिए झुलेलाल चालिहो महोत्सव का 16 जुलाई को शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर अच्छी प्रस्तुतियां देने वाले विजेताओं का सम्मान किया जाएगा। 


अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्तुतियो के दो वर्गो में तीन तीन विजेताओ का सम्मान किया जायेगा। इस आयोजन की जिम्मेदारी मशहूर गायक होतचंद मोरयानी, भगत चंद्र रुपानी, पूनम लालवानी, श्वेता शर्मा, पूनम कान्जानी को दी गई है। जेठरा ने बताया 16 जुलाई से लेकर 25 अगस्त तक नियमित पूजा अर्चना में देश दुनिया से कोरोना वायरस के समापन की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी। मन्दिर के शेवाधारी अलग अलग क्षेत्रो में अपने अपने निवास पर प्रसाद वितरण करेंगे। 


बैठक में ईश्वर जेसवानी, जीडी वरिंदानी, जयप्रकाश मन्घानी, शंकर टिलवानी, खुशीराम इसरानी, ओम प्रकाश शर्मा ने अपने अपने विचार प्रकट किये। सिंधी समाज की ओर से लगातार झुलेलाल चालिहो का आयोजन देश दुनिया में किया जाता है। इस वर्ष लॉकडाउन व कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बड़े आयोजन नहीं किये जा रहे हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ