अजमेर | सेवा प्रकल्प के तहत सोमवार को लायंस क्लब अजमेर की ओर से पूर्व चेयरमेन लायन अरुणा माथुर एवं डॉ विवेक माथुर के सौजन्य से दाहरसेन स्मारक के पास स्थित जय अम्बे सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में 2100 रुपये सहायता राशि का चेक भेंट किया।
एमटी वधवानी ने बताया की लायंस क्लब अजमेर के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ कमलेश ईनानी ने 1 जुलाई से क्लब का कार्यभार सम्भाला है। उसी दिन से प्रतिदिन सेवा कार्य कर रहे है।
इस मौके पर रीजन चेयरमेन लायन नरपत भंडारी, सचिव लायन अशोक जैन, अध्यक्ष लायन डॉ कमलेश इनानी उपस्थित थे। अध्यक्ष ने बताया की इसी तरह के सेवा कार्य एसडी सदस्यों के सहयोग से जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ