नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर शौर्य का लाइनेस्टिक वर्ष 2020-21 की नई कार्यकारिणी का पदस्थापना समारोह प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अध्यक्षता में वर्चुअल आयोजित किया गया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि लायंस क्लब इंटरनेशनल के बहुप्रान्त 3233 के मल्टीपल चैयरमैन लायन अविनाश शर्मा थे । पदस्थापना अधिकारी 3231 ए 3 के पूर्व प्रान्तपाल लायन पंकज मेहता ने अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल, सचिव लायन ममता विश्नोई, कोषाध्यक्ष लायन जागृति केवलरामनी, उपाध्यक्ष लायन अंशु बंसल, लायन अभिलाषा विश्नोई, निदेशक लायन सुनीता शर्मा, लायन सीमा शर्मा, लायन नयना सिंह को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर इंटरनेशनल डायरेक्टर (ई) लायन वी के लाडिया, पूर्व मल्टीपल अध्यक्ष लायन अरविंद चतुर, पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश गोयल, उपप्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल सहित अन्य मौजूद थे । इसी तरह लायंस क्लब बेस्ट का भी पदस्थापना समारोह ऑनलाइन हुआ जिसमें अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा, सचिव लायन अमितप्रभा शुक्ला, कोषाध्यक्ष लायन प्रदीप बंसल सहित नई कार्यकार्यकरिणी को नए वर्ष के लिए शपथ दिलाई गई ।
0 टिप्पणियाँ