अजमेर (अजमेर मुस्कान) । राजस्थान के अजमेर में शनिवार को 133 नए मरीजों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद पोजीटिवों का आंकड़ा 3630 पर पहुंच गया है। अजमेर शहर के आंकड़ों की बात करें तो अब तक 3630 पोजिटिव मरीज सामने आए है और 64 की मृत्यु हो चुकी है तथा करीब 2897 रिकवर हुए हैं। वर्तमान में 659 एक्टिव केस है I
0 टिप्पणियाँ