Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब प्री कैबिनेट मीटिंग 11 को ब्यावर में

लायंस क्लब प्री कैबिनेट मीटिंग 11 को ब्यावर में

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की लायनेस्टिक ईयर 2025-26 की प्री कैबिनेट मीटिंग का आयोजन 11 मई को ब्यावर में देलवाड़ा रोड स्थित गीता रिसॉर्ट मे नवनिर्वाचित प्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग की अध्यक्षता में आओ खुशियां बांटे की भावना के साथ आयोजित की  जाएगी । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायन क्लब ब्यावर क्लासिक के तत्वावधान में होने वाली मीटिंग में रविवार को प्रातः 9 बजे से 10.30 तक फेलोशिप एवं रजिस्ट्रेशन होगा  । 11 बजे मीटिंग प्रारंभ होगी । मध्याह्न 2.30 बजे नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष का परिचय सत्र होगा ।  प्रांतीय सचिव लायन अशोक जैन ने बताया कि इस अवसर पर नवनियुक्त प्रांतीय सलाहकार, मेंटर, पूर्व प्रांतपाल गण सहित केबिनेट मेंबर शामिल होंगे । कार्यक्रम संयोजक लायन आशुतोष माहेश्वरी एवं संदेश नाबेड़ा को बनाया गया है । 

मीटिंग में मल्टीपल काउन्सिल चेयरमैन लायन संजीव जैन, प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री, उपप्रांतपाल प्रथम लायन निशांत जैन, द्वितीय लायन सी पी विजयवर्गीय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ