Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी शिक्षक डॉ. गेहानी सम्मानित

जोधपुर(अजमेर मुस्कान) | संत नामदेव ट्रस्ट,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जोधपुर द्वारा पुरषोत्तम दास होतचंदानी, भगवानदास कलवानी एवं गुलाबराय ईश्वरी देवी ठारवानी की स्मृति में सिन्धी भाषा, संस्कृति, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने पर डॉक्टर प्रदीप गेहानी को संत नामदेव ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी, जेठानन्द लालवानी द्वारा रजत पदक,पीताम्बरी दुप्पटा, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पीताम्बर होतचंदानी, हेमंत कलवानी, अशोक व किशोर पारवानी, प्रभु ठारवानी के सहयोग से पिछले दिनो सिन्धी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । कोरोना के कारण शेष रहे विद्यार्थियों  को उनके निवास स्थान जाकर समानित किया जा रहा है। इसी क्रम मे सिन्धी भाषा, सभ्यता, संस्कृति को बढ़ावा देने पर डॉ. गेहानी को नवाजा गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ