Ticker

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन : केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक 10 मई से रुद्रप्रयाग में

अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन : केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक 10 मई से रुद्रप्रयाग में

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक 10 मई से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित चित्रकूट धाम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी । 

संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने बताया कि चार दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के प्रथम दिन 10 मई को हरिद्वार से बसों द्वारा प्रस्थान कर रुद्रप्रयाग पहुँचने पर सभी का स्वागत होगा । तत्पश्चात परिचय सत्र होगा । दूसरे दिन 11 मई को प्रातः कार्यकारिणी की बैठक होगी ।  सांयकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आध्यात्मिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी । कार्यक्रम संयोजक संगठन की संरक्षक रक्षिता विजयवर्गीय ने बताया कि तीसरे दिन 12 मई को प्रातःकाल बद्रीनाथ के दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे । चौथे दिन 13 मई 2025 को प्रातः हरिद्वार के लिए प्रस्थान होंगे । जहां सुखद स्मृतियों के साथ कार्यक्रम का समापन होगा । 

सभी कार्यक्रम, आवास, दर्शनीय स्थल, आवागमन , भोजन आदि में डार क्रेडिट एंड कैपिटल लि कोलकत्ता के सौजन्य से  उपलब्ध रहेंगे । बैठक में संपूर्ण भारत के विभिन्न स्थानों से महिलाएं भाग लेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ