लायंस क्लब अजमेर की नई कार्यकारिणी की घोषणा
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर के लायनेस्टीक वर्ष 2022 -23 के लिए लायन नरपत भंडारी अध्यक्ष, लायन एन के माथुर सचिव व लायन अजय जैन कोषाध्यक्ष चुने गए । प्रांतीय पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि नॉमिनेशन कमेटी चैयरमैन डॉ अशोक शर्मा एवम सदस्य लायन रामकिशोर गर्ग व डॉ वाई एस झाला ने सत्र 2022-23 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की ।
निवर्तमान अध्यक्ष - लायन अशोक पंसारी
अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी
उपाध्यक्ष लायन डॉ पी के शर्मा, लायन हंसराज अग्रवाल, लायन भागु इसराणी सचिव लायन एन के माथुर, सहसचिव लायन किरण मेहरा, कोषाध्यक्ष लायन अजय जैन सहकोषाध्यक्ष लायन सतीश भटनागर, टेमर लायन विपुल यादव, टेल टवेस्टर लायन दर्शन सिंह को बनाया गया है । नई कार्यकारिणी का कार्यकाल एक जुलाई 22 से 30 जून 23 तक रहेगा ।
0 टिप्पणियाँ