Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली समीक्षा बैठक

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली समीक्षा बैठक

योजनाओं की प्रगति, राहत कार्य एवं कानून व्यवस्था पर दिए आवश्यक निर्देश

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में फसल खराबे, जलभराव, राहत कार्य, वित्तीय समावेशन शिविर, सामाजिक सुरक्षा, शहरी योजनाओं तथा कानून व्यवस्था सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।


जिला कलक्टर ने अधिकारियों को अतिवृष्टि के मद्देनज़र संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों, बांधों एवं तालाबों के समीप स्थित आबादी को विशेष परिस्थितियों में सुरक्षित वैकल्पिक स्थानों पर स्थानांतरित करने की व्यवस्था तैयार रखने के निर्देश दिए। साथ ही जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं जल संरचनाओं के समीप चौबीसों घंटे कार्मिकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। बांधों, तालाब एवं नदियों की रपट वाले क्षेत्र में आवागमन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्षाकाल के दौरान सतर्कता के साथ नियमित क्षेत्र निरीक्षण कर स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश भी दिए।


जिला कलक्टर ने वर्षा से फसलों के खराबे एवं क्षतिग्रस्त भवनों का संवेदनशीलता के साथ सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्षा के दृष्टिगत जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सतर्कता एवं तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जर्जर भवनों के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश भी दिए।


उन्होंने वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए चल रहे संतृप्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविरों की समीक्षा करते हुए बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ने को निर्देशित किया। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में वार्ड क्लस्टर बनाकर शिविर आयोजित करने तथा पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विश्वकर्मा पेंशन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने आवेदन प्रक्रिया में तेजी लाने तथा लक्ष्य निर्धारित कर समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


उन्होंने लोक अदालत में सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, रास्ते, बंटवारे सहित लंबित प्रकरणों के निस्तारण के प्रयासों की चर्चा करते हुए प्री-लिटिगेशन कैंपों के माध्यम से काउंसलिंग करने को कहा। राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए जा रहे गांव चलो अभियान की तैयारी पर भी चर्चा हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि गाइडलाइन के अनुरूप प्री-कैंप गतिविधियां जैसे जागरूकता एवं चिन्हीकरण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत में संतृप्ति स्तर तक शिविर आयोजित हों। इसके साथ ही किसान गिरदावरी ऎप के माध्यम से डिजिटल क्रॉप सर्वे को बढ़ावा देने के भी निर्देश दिए।


उन्होंने लाडो प्रोत्साहन योजना की समीक्षा करते हुए बालिका जन्म सत्यापन कार्य तत्परता से पूर्ण कर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। शहरी रोजगार योजना एवं अन्नपूर्णा रसोई योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर निकाय क्षेत्रों की वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों के दुरुस्तीकरण तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में लंबित आवेदनों के सत्यापन का समयबद्ध निस्तारण करने को निर्देशित किया।


ई-फाइलिंग एवं ई-डाक पेंडेंसी की समीक्षा में जिला कलक्टर ने कहा कि सभी कार्यालयों को पूर्ण रूप से ई-फाइल पर संचालित किया जाए तथा फाइलों के निस्तारण का औसत समय कम किया जाए। सम्पर्क पोर्टल एवं मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।


उन्होंने त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैली एवं जुलूस पारंपरिक मार्गों से ही निकाले जाएं तथा सीएलजी बैठकों का नियमित आयोजन किया जाए। हरियाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य अनुसार पौधारोपण कर जिओ टैग किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने शांति समिति की बैठकों में आयोजनों से संबंधित पूर्व तैयारी करने, प्रोसेशन मार्ग का ड्रोन से सर्वे करवाने तथा जुलूस में आपत्तिजनक संगीत संचालन को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द एवं शांति के साथ मनाए जाएं।



इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त देशल दान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेंद्र सिंह राठौड़ एवं वंदना खोरवाल, उपखंड अधिकारी गरिमा नरूला सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ